पहले किया गैंगरेप फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी बीयर की बोतल, क्या ये एक और निर्भया केस है?

तिरुवनंतपुरम. निर्भया गैंगरेप में दोषियों को फांसी दे दी गई है, लेकिन उसके बाद भी बहुत कुछ नहीं बदला। केरल में 40 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना फिर से निर्भया केस की याद दिलाती है। यहां आरोपियों ने महिला से गैंगरेप किया फिर उसके प्राइवेट पार्ट में बीयर को बोतल डाल दी। पति खाना लेने गया था, तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 9:52 AM IST / Updated: Jul 12 2021, 05:39 PM IST
15
पहले किया गैंगरेप फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी बीयर की बोतल, क्या ये एक और निर्भया केस है?

पति के साथ तीर्थ यात्रा पर गई थी महिला
घटना 20 जून की है। महिला और उसका पति तमिलनाडु के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर पलानी की तीर्थ यात्रा पर थे। बताया जा रहा है कि दंपती डिंडीगुल जिले के पलानी इलाके में एक लॉज में रुके हुए थे, उसी दौरान महिला के साथ ये वारदात हुई।
 

25

खाना लेने के लिए पति गया था बाहर
महिला और उसका पति तमिलनाडु से हैं, लेकिन नौकरी की वजह से कन्नूर में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला और उसका पति पलानी की तीर्थ यात्रा पर थे। इस दौरान पति खाना लेने के लिए बाहर निकला। 
 

35

आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पति खाना लेने के लिए बाहर गया, इसी दौरान कथित तौर पर लॉज के मैसेजर सहित कुछ आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने महिला को कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उसके प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल डाल दीं।
 

45

मेडिकल रिपोर्ट में घाव का जिक्र नहीं है
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला का पति लॉज लौटा तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा। इस मामले में पुलिस ने कहा, हमने कन्नूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिपोर्ट देखी है। रिपोर्ट के आधार पर किसी को कोई चोट नहीं आई है। ऐसे में पीड़िता ने कहा कि घटना 20 जून को हुई थी, ऐसे में घाव ठीक हो गए हैं। 
 

55

पुलिस पर मदद न करने का आरोप
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने कन्नूर में पुलिस से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का इलाज परियाराम के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos