इन 10 देशों में सबसे सस्ता है पेट्रोल, Rates जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Published : Dec 01, 2022, 10:33 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के निचले स्तर पर आने से भारत में भी पेट्रोल के दामों में कटौती हो सकती है। भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल के दाम 82 डाॅलर प्रति बैरल तक गिरे हैं, जिससे देश में पेट्रोल 14 रु तक सस्ता हो सकता है। देश में पेट्रोल के दाम 96 रु प्रति लीटर से लेकर 109 रु प्रति लीटर के बीच हैं। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 10 ऐसे देशों के बारे में जहां पेट्रोल सबसे ज्यादा सस्ता है। नोट : स्लाइड्स में दी गई कीमतें डॉलर की वर्तमान कीमतों पर आधारित है।  

PREV
110
इन 10 देशों में सबसे सस्ता है पेट्रोल, Rates जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मलेशिया सबसे सस्ते पेट्रोल के मामले में दुनिया में दसवें नंबर पर है। यहां एक 1.70 डॉलर में एक गैलन यानी लगभग 3.78 लीटर पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 36रु.66 पैसे में।

210

नाइजीरिया में भले ही पेट्रोल 36 रु लीटर हो पर यहां प्रति व्यक्ति आय इतनी कम है कि पेट्रोल का ये दाम भी महंगा ही माना जाता है।

310

इजिप्ट सस्ते पेट्रोल के मामले में नंबर 8 पर है। यहां 1.66 डॉलर (135 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। 

410

यहां 1.62 डॉलर (131 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 34रु.94 पैसे में।

510

यहां 1.29 डॉलर (104.92 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 27रु.82 पैसे में।

610

यहां 1.25 डॉलर (101.67 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 26रु.96 पैसे में।

710

यहां 1.19 डॉलर (96.79 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 25रु.66 पैसे में।

810

यहां 0.20 डॉलर (16.27 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 4रु.31 पैसे में।

910

यहां 0.12 डॉलर (9.76 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है। यानी 1 लीटर लगभग 2रु.78 पैसे में।

1010

यहां 0.06 डॉलर (4.88 रु) में एक गैलन (3.78 लीटर ) पेट्रोल मिलता है।  दुनिया में इससे सस्ता पेट्रोल कहीं नहीं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories