ट्रेंडिंग डेस्क. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के निचले स्तर पर आने से भारत में भी पेट्रोल के दामों में कटौती हो सकती है। भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल के दाम 82 डाॅलर प्रति बैरल तक गिरे हैं, जिससे देश में पेट्रोल 14 रु तक सस्ता हो सकता है। देश में पेट्रोल के दाम 96 रु प्रति लीटर से लेकर 109 रु प्रति लीटर के बीच हैं। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 10 ऐसे देशों के बारे में जहां पेट्रोल सबसे ज्यादा सस्ता है।
नोट : स्लाइड्स में दी गई कीमतें डॉलर की वर्तमान कीमतों पर आधारित है।