महिला ने बीच पर इस काम के लिए छोड़ दी अच्छी खासी नौकरी, लोगों ने कहा ये तो गजब हो गया

ट्रेंडिंग डेस्क. शौक जब जुनून बन जाए तो व्यक्ति कुछ भी करने तैयार हो जाता है। चीन की एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया जिसे जानकर लोग हैरान है। महिला ने अपनी सेल्स एग्जीक्यूटिव की अच्छी खासी जॉब को छोड़कर बीच पर एक काम करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला की कहानी वायरल हुई तो लोगों ने कहा कि ये तो गजब ही हो गया। 4 स्लाइड्स में जानें आखिर ऐसा क्या काम कर रही है ये महिला...

 

 

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 4, 2023 7:50 AM IST / Updated: Jan 04 2023, 01:56 PM IST

14
महिला ने बीच पर इस काम के लिए छोड़ दी अच्छी खासी नौकरी, लोगों ने कहा ये तो गजब हो गया

चीन के एक अखबार के मुताबिक महिला जिसका सरनेम फेंग है मूल रूप से हैनान द्वीप की रहने वाली है। महिला इससे पहले बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव काम कर रही थी। पर अचानक उसने अपने शौक को अपना करियर बनाने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी। महिला अब बीच पर मौजूद रेत पर ड्राइंग व आकृतियां बनाने के साथ-साथ कई पॉजीटिव मैसेज लिखती है और इसी को अपना करियर बना चुकी है।

24

महिला ने कहा, 'मुझे इस काम से एक अनोखा सुकून मिलता है। इससे मुझे खुद की कीमत समझ आती है। मेरा ये काम बाकी जॉब्स जैसा नहीं है जहां मजबूरी में चीजें की जाएं।' महिला ने कहा कि वो इस काम से (1400 डॉलर) लगभग 1.20 लाख रु हर महीने कमा रही है। महिला ने आगे कहा, 'मुझे लोगों के लिए रेत पर पॉजीटिव मैसेज लिखने से और ड्राॅइंग बनाकर उन्हें खुशी पहुंचाकर बहुत सुकून मिलता है'।

34

हैनान द्वीप की लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन सानिया (Sanya) की रहने वाली इस महिला की कहानी चीनी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कई लोग महिला के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और कई लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई रेत पर ड्रॉइंग बनाने के लिए अपनी अच्छी खासी जॉब कैसे छोड़ सकता है।

44

महिला को अपने नए करियर के लिए उसके परिवार और दोस्तों से काफी सपोर्ट मिल रहा है। ये कहानी उन लोगों के लिए है जो अपने शौक और जुनून को अपना करियर बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडया पर छाया 'गुटखा डांस', वीडियो देखकर लोगों ने कहा- 'भाई ने आग लगा दी'

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos