महिला ने कहा, 'मुझे इस काम से एक अनोखा सुकून मिलता है। इससे मुझे खुद की कीमत समझ आती है। मेरा ये काम बाकी जॉब्स जैसा नहीं है जहां मजबूरी में चीजें की जाएं।' महिला ने कहा कि वो इस काम से (1400 डॉलर) लगभग 1.20 लाख रु हर महीने कमा रही है। महिला ने आगे कहा, 'मुझे लोगों के लिए रेत पर पॉजीटिव मैसेज लिखने से और ड्राॅइंग बनाकर उन्हें खुशी पहुंचाकर बहुत सुकून मिलता है'।