कंपनियों की ओर से बढ़ाया जा रहा है हेल्थ इंश्योरेंस
टीम लीस सर्विस के बिजनेस हेड Balasubramanian की ओर आगे कहा गया कि कंपनी की ओर से जनरल मेडिकल कवर में 20,000 रुपए तक का साल का कवर दिया जाता है। लेकिन, अब कई कंपनियां इसे बढ़ाकर 50,000 से 1 लाख तक कर देना चाहती हैं।