देश के तीन राज्यों में क्यों टला कोरोना 18+ वैक्सीनेशन? जानें 6 स्टेप में कैसे लगवाएं वैक्सीन

Published : Apr 28, 2021, 12:48 PM ISTUpdated : Apr 28, 2021, 05:51 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर के बीच 1 मई से 18 साल से सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी। बुधवार की शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। लेकिन 4 बजते-बजते कोविन पोर्टल क्रैश हो गया। लोगों को आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं कोरोना वैक्सीन की सप्लाई में देरी का हवाला देकर महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने 18+ वैक्सीनेशन टाल दिया है। भारत में दो वैक्सीन लगाई जा रही है। पहली भारत बायोटेक (हैदराबाद) की बनाई हुई कोवैक्सिन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बनाई हुई कोविशिल्ड। रुस की बनाई हुई स्पुतनिक वी वैक्सीन को डॉ रेड्डी लैबोरेट्रीज के जरिए बेचा जाएगा। इसे भी भारतीय ड्रग रेग्युलेटर ने मंजूरी दे दी है।  

PREV
113
देश के तीन राज्यों में क्यों टला कोरोना 18+ वैक्सीनेशन? जानें 6 स्टेप में कैसे लगवाएं वैक्सीन

ऐसे में जानना जरूरी है कि CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप का इस्तेमाल करके वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है?

213

1. CoWIN वेबसाइट पर जाएं और Register / Sign पर क्लिक करें।

313

2. अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। OTP मिलने के बाद साइट पर डाले। फिर वेरिफाई पर क्लिक करें।

413

3. 'Proof रजिस्टर फॉर वैक्सीनेशन' पेज पर फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्म के साल सहित सभी डिटेल्स दर्ज कराएं। यह हो जाने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।

513

4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। रजिस्टर व्यक्ति के नाम के आगे शेड्यूल पर क्लिक करें।

613

5. अपना पिन कोड डालें। फिर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद आपको केंद्र का नाम दिखाई देगा। 

713

6. तारीख और समय चुनें और कन्फर्म पर क्लिक करें।

 

813

यह ध्यान रखना जरूरी है कि यूजर एक लॉगिन के जरिए चार लोगों को जोड़ सकता है और आसानी से एक अप्वॉइंटमेंट को रि-शेड्यूल कर सकता है। 

1. Aarogya Setu ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर मौजूद CoWIN टैब पर क्लिक करें।

913

2.  'वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन' पेज को चुनें और फिर अपना फोन नंबर दर्ज करें। आपको एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें। 

1013

3. वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्म का साल सहित सभी डिटेल्स दर्ज करें। 'रजिस्टर' पर क्लिक करें।

1113

4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। रजिस्टर किए गए व्यक्ति के नाम के आगे 'शेड्यूल' पर क्लिक करें।

1213

5. अपना पिन कोड डाले और सर्च पर क्लिक करें।

1313

6. तारीख और समय चुनें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें।

-----------------------------------------

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories