कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। कोविड के बढ़ते मरीजों के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड की कमी होती जा रही है। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि सांस में तकलीफ बढ़ने पर सभी लोगों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। इसी बीच जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है उनके लिए कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है। आइए जानते हैं...