शरीर और छाती से इन चीजों को रखें दूर
बताया जा रहा है कि एरयोसोल स्प्रे, पेंट थिनर, क्लीनिंग फ्लूड जैसे फ्लेमेबल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा ऑयल, ग्रीस बेस्ट क्रीम या वैसलीन और पेट्रोलियम जैसे किसी भी प्रोडक्ट को छाती या शरीर से लगाने से बचें।