कोरोना पेशेंट घर पर क्या करें?
1. कोरोना मरीजों को सबसे ज्यादा मल्टीविटामिन्स और खनिज पदार्थों की जरूरत होती है। इससे आपकी इम्यून सिस्टम बूस्ट होगा और आप जल्द ही रिकवर कर सकेंगे।
2. कोरोना से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपकी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग हो। इसे मजबूत बनाने के लिए कोविड पेशेंट को हर दिन नारियल पानी, अनार या मौसमी का जूस और सूप देना चाहिए।
3. वहीं, कोविड-19 का जो नया वेरिएंट है, उसमें मरीजो कों गले में खराश की भी शिकायत और खाशी बहुत है। ऐसे में इसे ठीक करने का सही तरीका है कि आप हर दिन तीन बार भाप लें। इसके साथ ही नमक के पानी के गरारे भी कर सकते हैं।
4. इसके अलावा कोरोना के कारण फीवर भी रहता है। ऐसे मे फीवर से राहत पाने के लिए हर 6 घंटे के अंतराल में पैरासेटामोल की गोली जरूर ले लें। इसके साथ ही आप कफ सिरप भी पी सकते हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर।