कोरोना वॉरियर्स ने अस्पताल में मरीजों का बढ़ाया उत्साह, 'सोचना भी क्या' गाने पर दिखाए डांस मूव्स

दुनियाभर में इन दिनों कोरोना महामारी से भयावह स्थिति बनी हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस खतरनाक वायरस के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स ने अपनी लड़ाई जारी रखी है। ऐसे में गुजरात के एक अस्पताल में डॉक्टर्स ने मरीजों का उत्साह बढ़ाया और डांस करके उनका मनोरंजन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2021 1:32 PM IST / Updated: Apr 18 2021, 07:11 PM IST
16
कोरोना वॉरियर्स ने अस्पताल में मरीजों का बढ़ाया उत्साह, 'सोचना भी क्या' गाने पर दिखाए डांस मूव्स

कोरोना वॉरियर्स का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो गुजरात के वडोदरा के एक अस्पताल का है। वायरल वीडियो क्लिप में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारी कोरोना से पीड़ित रोगियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। 

26

वो अस्पताल के वार्ड में 'सोचना भी क्या जो होगा देखा जाएगा' पर डांस कर रहे हैं। ये गाना सनी देओल की फिल्म 'घायल' का है। 

36

वीडियो में देखने के लिए मिला कि अपने बैड पर बैठे मरीज उनका वीडियो बना रहे थे। इतना ही नहीं स्वास्थ्यकर्मियों के जोश और जज्बे को सलाम किया। उस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में वॉरियर्स की तारीफ भी की गई। 

46

वहीं, गुजरात के कोरोना केस पर नजर डाली जाए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गुजरात उन दस राज्यों में शामिल है, जहां दैनिक रूप से कोरोना के मामलों में तेजी आई है।

56

कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों की बात की जाए तो इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और राजस्थान शामिल हैं। 

66

डांस करते कोरोना वॉरियर्स।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos