Powai Women Networking
Facebook पर Powai Women Networking नाम से उपलब्ध ग्रुप महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है। जो कि ज्यादातर मुंबई में स्थित है। लेकिन ये बैंगलुरू, दिल्ली, इंदौर लखनऊ, जयपुर के साथ-साथ सिंगापुर, बैंकॉक आदि जगहों पर भी मदद पहुंचाई जा रही है। इस समूह में गर्भावस्था, महिलाओं की समस्याओं, चिकित्सा सहायता, व्यावसायिक सहायता और वित्तीय समस्याओं में भी लोगों की मदद की जा रही है।