अब कभी भी फट सकता है ये खतरनाक ज्वालामुखी जो निगल चुका है 22 लोगों को, 5 स्लाइड में जानें इसके बारे में

Published : Dec 27, 2022, 05:48 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड से फिर डरावनी खबर सामने आ रही है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यहां मौजूद वाहकारी ज्वालामुखी (Whakaari Volcano) में कभी भी जबर्दस्त विस्फोट हो सकता है। इससे पहले 2019 में वाहकारी ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट हुआ था, जिससे आइलैंड पर मौजूद 47 में से 22 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं इसके फिर से सक्रिय होने से आइलैंड पर छुट्टी बिताने वाले पर्यटकों के लिए बड़ खतरा पैदा हो गया है। 5 स्लाइड्स में जाने इस खतरनाक ज्वालामुखी के बारे में....  

PREV
15
अब कभी भी फट सकता है ये खतरनाक ज्वालामुखी जो निगल चुका है 22 लोगों को, 5 स्लाइड में जानें इसके बारे में

ज्वालामुखियां के विशेषज्ञ शेन क्रॉनिन ने बताया कि न्यूजीलैंड का ये ज्वालामुखी अलर्ट लेवल-2 पर है। यानी न्यूजीलैंड के बाकी सभी ज्वालामुखियों में से ये सबसे ज्यादा सक्रिय और खतरनाक है।

25

वैज्ञानिकों ने कहा कि ज्वालामुखी में विस्फोट इसके अंदर मौजूद लावा और ऊपरी सतह पर होने वाले किसी भी बदलाव से हो सकता है। ऐसे में इसमें कभी भी धमाका हो सकता है।

35

2019 में हुए विस्फोट में आइलैंड पर मौजूद दर्जनों पर्यटक इसके लावा और पत्थरों की चपेट में आ गए थे। इनमें से 22 की मौत हो गई थी वहीं कई थर्ड डिग्री बर्न की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए थे।

45

जानकार बताते हैं कि लावा अपने सामने आने वाली हर चीज काे जलाकर खुदमें समेट लेता है, कोई भी धातु या मामूली पत्थर इसके सामने नहीं टिकता। वहीं वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार वाहकारी ज्वालामुखी का विस्फोट पिछली बार से कई गुना बड़ा और ज्यादा ताकतवर होगा, जो पूरे द्वीप पर फैल सकता है।

55

वैज्ञानिकों ने वाहकारी ज्वालामुखी में हो रही हलचल को देखते हुए पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है, जिससे 2019 जैसी घटना दोबारा न हो।

अन्य रोचक व ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Recommended Stories