जानकार बताते हैं कि लावा अपने सामने आने वाली हर चीज काे जलाकर खुदमें समेट लेता है, कोई भी धातु या मामूली पत्थर इसके सामने नहीं टिकता। वहीं वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार वाहकारी ज्वालामुखी का विस्फोट पिछली बार से कई गुना बड़ा और ज्यादा ताकतवर होगा, जो पूरे द्वीप पर फैल सकता है।