ट्रेंडिंग डेस्क. न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड से फिर डरावनी खबर सामने आ रही है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यहां मौजूद वाहकारी ज्वालामुखी (Whakaari Volcano) में कभी भी जबर्दस्त विस्फोट हो सकता है। इससे पहले 2019 में वाहकारी ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट हुआ था, जिससे आइलैंड पर मौजूद 47 में से 22 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं इसके फिर से सक्रिय होने से आइलैंड पर छुट्टी बिताने वाले पर्यटकों के लिए बड़ खतरा पैदा हो गया है। 5 स्लाइड्स में जाने इस खतरनाक ज्वालामुखी के बारे में....