Eid-ul-Fitr 2021: ईद के दिन अपने करीबियों को इस तरह दे बधाई, भेजें ये Images, Messages और Status

ट्रेंडिंग डेस्क : 14 मई को पूरे देश में ईद -उल-फितर (Eid-ul-Fitr 2021) का त्योहार मनाया जाएगा। 1 महीने तक अल्लाह ही इबादत और रोजा रखने के बाद मुस्लिम समाज में इस त्योहार की खास मान्यता होती है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते है और उन्हें ईद की बधाईयां देते हैं। लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में इस बार भी ईद पर लोग एक-दूसरे से मिल नहीं पाएंगे। ऐसे में आप इन मैसेज और स्टेट्स से अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 7:39 AM IST
110
Eid-ul-Fitr 2021: ईद के दिन अपने करीबियों को इस तरह दे बधाई, भेजें ये Images, Messages और Status

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है, सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है, जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते, अल्लाह की तर से इनाम ईद है।

210

आज के दिन क्या घटा छाई है, चारो और खुशियों की फिजा छाई है, कह रहा है हर कोई ये बात, हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात, ईद मुबारक। 

310

 यूं तो इबादत बहुत की तुमने, रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने, चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए, चांद निकल आया है, मुबारक को चांद, चलो ईद का जश्न मनाएं।

410

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा, ईद मुबारक। 

510

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक, चांद को सितारा मुबारक, फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक, आपको ईद का त्योहार मुबारक।

610

ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखों फिर ईद का त्योहार आया है! आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

710

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, मिटा देती है इंसान में दूरियां, है खुदा का एक नायाब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”।

810

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।

910

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन, बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन, आप सभी को ईद मुबारक।

1010

 ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos