जेवियर ने 2027 में मॉल, सड़कों, रेस्त्रां की तस्वीरें खींची। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इन फोटोज में एक भी इंसान नजर नहीं आ रहा है। जेवियर ने कहा कि 2027 में दुनिया में एक भी इंसान नहीं बचेगा। जेवियर के दावे के मुताबिक, उस समय बिजली भी होगी लेकिन उसने पाया कि काफी समय से जगहों की साफ़-सफाई नहीं हुई थी।