30 कंपनियां कर रहीं Favipiravir को प्रोड्यूस
सन फार्मा, सिपला, अबोट, ऐलकम, डॉ. रेड्डी, हिटेरो, ब्रिंटोन, जेनबर्क्ट, लासा सुपरजेनरिक्स, डेलक्योर और स्ट्रीडस फार्मा जैसी 30 कंपनियां Favipiravir का उत्पादन कर रही हैं। ग्लेनमार्क की ओर से गोलियों के भी बोझ को कम किया गया है। कंपनी की ओर से 400 और 800 Mg का ऑप्शन दिया गया है।