बारिश में कीमती पत्थर मिलने की कई कहानियां
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में बारिश के दिनों में कीमती पत्थरों के मिलने की खबरें पहले भी आती रही हैं। बारिश में जब मिट्टी बहती है तो वहां से ऐसे पत्थरमिलते हैं। एसपी ने कहा कि जोन्नागिरी, तुग्गली, मदिकेरा, पगीदिराई, पेरावली, महानंदी और महादेवपुरम गांवों में बारिश के बाद लोग हीरे की तलाश करते हैं।