पत्नी को असहनीय दर्द देने के लिए पति ने अपनी ही बेटियों को मार डाला, तौलिये में लपेटकर समुद्र में फेंके शव

स्पेन में एक पिता ने अपनी दो बेटियों को जहर देकर मार डाला फिर उनके शव को समुद्र में फेंक दिया। मामला टेनेरिफ के स्पेनिश द्वीप के पास का है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्नी से छिपकर पिता ने पूरी घटना को अंजाम दिया। बच्चियों की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कहा था कि वह अब अपनी बेटियों को कभी देख नहीं पाएगी। उसने वही किया। दोनों बेटियों को मार डाला। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2021 12:57 PM IST
17
पत्नी को असहनीय दर्द देने के लिए पति ने अपनी ही बेटियों को मार डाला, तौलिये में लपेटकर समुद्र में फेंके शव

बेटियों को नींद की गोलियां दे दीं
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि स्पेनिश पिता टॉमस गिमेनो ने अपनी 6 साल की बेटी ओलिविया और 1 साल की अन्ना को नींद की गोलियां दीं। जब दोनों बेटियां बेसुध हो गईं तो उन्हें ले जाकर समुद्र में फेंक दिया। 
 

27

27 अप्रैल को हत्या की गई
कोर्ट में पेश एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध ने 27 अप्रैल को टेनेरिफ में अपने घर पर बच्चों की हत्या कर दी थी। आरोपी का प्लान था कि वह अपनी इस करतूत से पूर्व पत्नी को सबसे बड़ा दर्द देना चाहता था। 

37

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी के लिविंग रूम में दवा के खुले पैकेट मिले, जिनमें नींद की दवाएं थीं। दरअसल, तीन महीने पहले आरोपी ने अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर हमला किया था। इसके बाद लड़कियों को लेकर गायब हो गया था। कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हत्या और घरेलू हिंसा के संदेह में गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।
 

47

तौलिये में लपेटकर पानी में फेंक दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी उनके शवों को अपनी कार से अपनी नाव पर ले गया और दोनों को तौलिये में लपेटकर पानी में फेंक दिया। 
 

57

6 साल की ओलिविया समुद्र में 3,000 फीट से अधिक पानी के नीचे एक स्पोर्ट्स बैग में पाई गई। 37 साल का आरोपी गिमेनो और उनकी सबसे छोटी बेटी अन्ना अभी भी लापता हैं। पुलिस उनकी खोज कर रही है। 
 

67

पूरे स्पेन में हुआ विरोध प्रदर्शन
लड़कियों के लापता होने के बाद शुक्रवार को पूरे स्पेन के शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शुक्रवार को कहा, पूरा स्पेन हैरान है। उस परिवार के लिए हमारा समर्थन है, जिनका दर्द असहनीय और अकल्पनीय है। 

77

ये आरोपी पिता की तस्वीर है। अभी भी इसका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस इसे मृत मानकर चल रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos