नई दिल्ली। हाल ही में उड़ने वाले एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यह उड़ता होटल विज्ञान और तकनीक का नायाब नमूना है। इसमें शॉपिंग कॉम्पलेक्स, स्विमिंग पूल, लग्जरी कमरे और सुइट, कांफ्रेंस हॉल, रेस्त्रां, पूल व गेम खेलने के लिए बड़ा सा कोर्ट भी मौजूद है। इस होटल में एक साथ करीब पांच हजार यात्री ठहर सकते हैं। इस उड़ने वाले होटल का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो हाशिम अल घाली ने पोस्ट किया है। आइए तस्वीरों के जरिए इस उड़ने वाले होटल की एक झलक देखते हैं।
विज्ञान और तकनीक के इस युग में अब विमान के साथ-साथ उड़ने वाले होटल का आविष्कार भी हो चुका है। इस उड़ता होटल एक झलक सोशल मीडिया हाल ही में दिखाई दी है।
210
इस दिलचस्प होटल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जो खूब वायरल हो रहा है। यह होटल लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा।
310
इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर हाशिम अल घाली ने इस होटल के वीडियो को पोस्ट किया है। इसे फ्लाइंग होटल प्लेन नाम दिया गया है। वहीं, इसे न्यूक्लियर पॉवरर्ड स्काई होटल के नाम से भी लोग पुकार रहे हैं।
410
यह अद्भुत होटल एक तरह का प्लेन होगा। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह प्लेन कभी जमीन पर नहीं आएगा। तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस इस होटल में करीब पांच हजार यात्री बैठ या फिर ठहर सकेंगे।
510
इस होटल में बड़ा सा शॉपिंग मॉल, लग्जरी कमरे-सुइट, पूल, जिम, थिएटर और रेस्त्रां आदि हैं। यह उड़ता आईए यानी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से चलने वाला एक शानदार स्काई क्रूज होगा।
610
इस बड़े से विमान में 20 इंजन लगाए जाएंगे। ये इंजन पॉवर न्यूक्लियर फ्यूजन के जरिए चलेंगे। यह विमान कभी लैंड नहीं करेगा। यात्री हवा में इस तक पहुंचेगे।
710
यात्रियों को इस उड़ता होटल में पहुंचाने के लिए सिटिजन एयरलाइन कंपनियों के प्लेन की मदद ली जाएगी। ये विमान ही यात्रियों को इस प्लेन तक ले जााएंगे।
810
यात्री हवा में ही नई तकनीक से इस होटल में प्रवेश करेंगे। यही नहीं, इस प्लेन का रखरखाव और बिगड़ने पर सुधार का काम भी हवा में ही पूरा किया जाएगा।
910
इस विमाननुमा होटल को स्काई क्रूज का भविष्य बताया जा रहा है। वैसे, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इस अनोखे प्रोजेक्ट की बुराई कर रहे हैं। इसमें सफर करना काफी महंगा भी साबित होगा।
1010
कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि यह उड़ता होटल 20 इंजन पर आधारित है और न्यूक्लियर पॉवर से संचालित होगा। अगर यह कभी किसी वजह से नष्ट हुआ तो उस क्षेत्र में तबाही मचा देगा।