सोफिया ने कहा कि उसने सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ाई की है। उसने ये भी आरोप लगाया कि मोहम्मद रानीश ने बकायदा डाक्युमेंट्स तैयार करवाए, जिससे ये साबित हो सके कि मैंने अपनी मर्जी से किडनी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हम आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ है।