जानें 2 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी किडनी बेचने पर कैसे पहुंची, कैसे GF को मिला धोखा

केरल के कोच्चि में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके लिव-इन-पार्टनर ने उसे झांसा देकर किडनी बेचने पर मजबूर किया। फिर जब पैसा मिल गया तो उसे लेकर फरार हो गया। मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानें 2 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी किडनी बेचने पर कैसे पहुंची... 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2021 9:32 AM IST / Updated: Jul 15 2021, 04:17 PM IST

16
जानें 2 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी किडनी बेचने पर कैसे पहुंची, कैसे GF को मिला धोखा

महिला ने आरोप लगाया कि उसके लिव-इन पार्टनर ने दो साल पहले उसे अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया था। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी अब पैसे लेकर भाग गया है।
 

26

43 साल की महिला ने बताया कि आरोपी ने 8 लाख रुपए में किडनी बेची थी। लेकिन अब उसने धोखा दे दिया और इस महीने की शुरुआत में पैसे लेकर भाग गया।  

36

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता सोफिया ने कहा कि उसके लिव-इन पार्टनर मोहम्मद रानीश ने उस पर अपनी किडनी 8 लाख रुपए में बेचने का दबाव डाला। सोफिया अभी केरल के वाझक्कला में नीस हॉस्टल में रह रही है।

46

सोफिया ने कहा, मुहम्मद रनीश ने मुझे किडनी बेचने के लिए मना लिया और कहा कि इससे हमारी पैसे की दिक्कत खत्म हो जाएगी। सोफिया की  4 अप्रैल 2019 को सर्जरी हुई थी। 

56

सोफिया ने बताया कि उसके पार्टनर और किडनी लेने वाले के बीच सौदा हुआ और पैसा उसके (पार्टनर) बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गया। मोहम्मद रानीश 6 जुलाई को घर से निकला लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। 

66

सोफिया ने कहा कि उसने सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ाई की है। उसने ये भी आरोप लगाया कि मोहम्मद रानीश ने बकायदा डाक्युमेंट्स तैयार करवाए, जिससे ये साबित हो सके कि मैंने अपनी मर्जी से किडनी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हम आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos