बता दें कि गुच्ची इटली में स्थित एक लक्जरी फैशन हाउस है। जो हैंडबैग, कपड़े, जूते, एसेसरीज, मेकअप, परफ्यूम और घर की सजावट का समान बनाते हैं। इस ब्रांड की स्थापना साल 1921 में फ्लौरेन्स में गूचियो गूची ने की थी। इसके बाद 1938 में रोम में GUCCI का एक बुटीक खोला गया।