Defense Expo: एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी गुजरात में शुरू, 10 फोटो में देखें एक से एक कमाल के हथियार

गांधीनगर। Defense Expo 2022: डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण गुजरात की राजधानी गांधी में मंगलवार से शुरू हो गया। इसे एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी कहा जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस प्रदर्शनी की थीम पाथ टू प्राइड रखी गई है। यह प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक चलने वाली है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम और उद्योग अपने रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। आइए तस्वीरों के जरिए इस प्रदर्शनी के साथ-साथ दिल्ली में आयोजित इंटरपोल की 90वीं जनरल असेंबली की एक झलक देखते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2022 2:10 PM IST / Updated: Oct 18 2022, 07:45 PM IST
110
Defense Expo:  एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी गुजरात में शुरू, 10 फोटो में देखें एक से एक कमाल के हथियार

गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो प्रदर्शनी में हल्के वजन वाले खास टीएएल एक्सपी टारपीडो का प्रदर्शन किया गया।  

210

गुजरात की राजधानी गांधी नगर में मंगलवार को आयोजित हुए रक्षा प्रदर्शनी में टैंक का प्रदर्शन भी किया गया।  

310

गांधी नगर में मंगलवार को आयोजित 12वें संस्करण के डिफेंस एक्सपो के दौरान टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड यानी टीएएसएल ने सी-295 परिवहन विमान का प्रदर्शन किया। 

410

यही नहीं, डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड यानी बीडीएल के पवेलियन में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल एटीजीएम हेलिना को भी प्रदर्शित किया गया। 

510

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मंगलवार को आयोजित 12वें डिफेंस एक्सपो में मोर्टार बम भी प्रदर्शित किया गया। 

610

गांधीनगर के डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की ओर से एसयू-30 एमके-आई लड़ाकू विमान का प्रदर्शन किया गया। 

710

इंटरपोल का 90वां जनरल असेंबली भारत की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। 

810

नई दिल्ली में आयोजित इंटरपोल के 90वें जनरल असेंबली समारोह में शामिल होने के लिए अरब देशों के प्रतिनिधि भी आए थे। 

910

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भारत और अफ्रीक के बीच रक्षा वार्ता आयोजित हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मौजूद थे। 

 

1010

रक्षा राजनाथ सिंह ने भारत-अफ्रीका के बीच रक्षा वार्ता समारोह को संबाेधित किया। इसमें रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद थे। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos