10 फोटो में देखिए लकड़ी के सहारे झूलता यह मंदिर, खास तेल का हुआ लेप, 1500 साल में न सड़ी, ना भूकंप से गिरी

नई दिल्ली। आपने दुनियाभर में एक से एक हैरान करने वाली चीजें देखी होंगी। चीन इसमें मास्टर है। वहां की कई कलाकृतियां, इमारतें और पुल ऐसे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। बहरहाल, आज हम बात करेंगे चीन के शानसी प्रांत में स्थित उस हैंगिंग टेंपल की, जो बीते पंद्रह सौ साल से पहाड़ पर झूल रहा है। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं इस शानदार मंदिर को। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 30 2022, 09:02 AM IST
110
10 फोटो में देखिए लकड़ी के सहारे झूलता यह मंदिर, खास तेल का हुआ लेप, 1500 साल में न सड़ी, ना भूकंप से गिरी

पहाड़ पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बेहद दुर्गम रास्ते हैं। फिर भी यह आस्था का केंद्र होने से लोग हर हाल में पहुंचते हैं। 

210

इस अद्भुत मंदिर की बनावट लोगों को आकर्षित करती है। पहाड़ पर बने और हवा में झूलने की वजह से इसे हैंगिंग टेंपल कहते हैं। 

310

चीन में पहाड़ पर बना यह शानदार मंदिर देखने में इतना खतरनाक है कि हवा में झूलता रहता है बावजूद इसके, लोग यहां आते हैं।

410

बहुमंजिला इमारत वाला यह मंदिर दस से अधिक पतली-पतली लकड़ियों के सहारे खड़ा है। लकड़कियों पर खास तेल का लेप हुआ है, जिससे इसमें दीमक नहीं लगते। 

510

मंदिर का नाम शुआन खोंग है। अंग्रेजी में इसका मतलब होता है हैंगिंग टेम्पल यानी झूलता हुआ मंदिर। चीन के अब तक सुरक्षित वास्तु निर्माणों में यह इमारत बेहद अद्भुत निर्माण है। 

610

इस मंदिर पर पहाड़ की चट्टान का एक हिस्सा बाहर की ओर झुका हुआ है। इससे ऐसा लगता है मानो चट्टान का यह सिरा मंदिर पर अब गिरा की तब गिरा। 

710

यह मंदिर करीब 1500 साल पहले बना था। तब से इसका करीब आधा हिस्सा हवा में लटक रहा है। तब से अब तक न कहीं टूट-फूट हुई और न ही यह भूकंप में गिरा। 

810

दुनियाभर के पर्यटक मंदिर को देखने आते हैं। यहां पूरे साल लोग आते-रहते हैं। यह बौद्ध, ताओ और कन्फ्यूसियस धर्म की मिली-जुली शैली का अकेला सुरक्षित मंदिर है। 

910

इस शानदार मंदिर में छोटे-बड़े करीब 40 भवन और मंडप हैं। ये सभी चट्टान में दबी लकड़ियों पर  टिके हैं। हवा में बने लकड़ी के रास्ते पर चल रहे पर्यटकों की जान सांसत में रहती है।

1010

इस मंदिर में पगडंडियां लकड़ियों से बनी हैं। पर्यटक इससे होकर जाते हैं। उन्हें ताकीद की जाती है कि चलते समय वे नीचे नही देखें। जरा सी लापरवाही के कारण खाई में गिरने का खतरा रहता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos