Happy Rose Day: अपनों को करना चाहते हैं रोज डे विश, तो इन मैसेज, स्टेट्स और फोटो से बनाएं उनका दिन खास

लाइफस्टाइल डेस्क : हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2022) मनाया जाता है। इससे पहले वैलेंटाइन वीक (Valentine week) 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ शुरू होता है, उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर आखिर में वैलेंटाइन डे आता है। रोज डे पर अगर आप अपने चाहने वालों को स्पेशल फील करवाने चाहते हैं, तो उन्हें इन मैसेज, विशेज, फोटोज और स्टेट्स (rose day quotes, messages) के साथ विश करें... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 3:55 AM IST
110
Happy Rose Day: अपनों को करना चाहते हैं रोज डे विश, तो इन मैसेज, स्टेट्स और फोटो से बनाएं उनका दिन खास

गुलाब लाल, पीले, सफेद और कई अलग-अलग रंगों के हो सकते हैं, लेकिन आप मेरे और केवल एक हैं। हैप्पी रोज डे, लव।
 

210

तुम्हारी आत्मा गुलाब की तरह सुंदर है, और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। Happy Rose Day to my rose!

Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

310

चाहे कोई भी दिन हो, हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार वैसा ही बना रहेगा। हैप्पी रोज डे, मेरी जान!

मेरे जीवन में आपका होना वास्तव में एक आशीर्वाद है। हम साथ रहें, हमेशा के लिए। Happy Rose Day

410

इस दुनिया में दो चीजें नहीं मापी जा सकतीं: तुम्हारे लिए मेरा प्यार और लाल गुलाब की सुंदरता।  Happy Rose Day

510

जिस तरह से आप मुझे कोमलता से संभालते हैं, वह मुझे एक सुंदर फूल की तरह महसूस कराता है, जिसकी अच्छी देखभाल की जाती है। तेरे प्यार और छांव में मैं खिलती रहूं। हैप्पी रोज डे 2022!
 

610

आपको पीले, सफेद, लाल, गुलाबी, आदि गुलाब भेज रहे हैं ताकि आप जान सकें कि आप हर दिन मेरे जीवन में कैसे रंग जोड़ते हैं। हैप्पी रोज डे!

ये भी पढ़ें- Rose day 2022: सिर्फ लाल-पीला नहीं, जानें गुलाब के हर कलर के फूल का मतलब, भूलकर भी चाहने वाले को ना दें ये रोज

 

710

क्या आप गुलाब के बिना दुनिया की कल्पना कर सकते हैं? यह पहले जैसा नहीं होगा क्योंकि इसकी सुंदरता के एक महत्वपूर्ण हिस्से की कमी होगी। तुम्हारे बिना मेरा जीवन ऐसा ही होगा। Happy Rose Day

810

काश मेरी मुस्कान हमेशा के लिए तेरी हो, काश मेरी खुशियां तेरी हो, क्योंकि मैं सिर्फ तुझे पाना चाहता हूँ इस दुनिया में और कुछ नहीं। हैप्पी रोज डे।

910

ईश्वर हमारे रिश्ते को दुनिया के सबसे कीमती गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत बनाएं। हैप्पी रोज डे, माय लव!

Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें

1010

हैप्पी रोज डे, जान। बिना किसी संदेह के, तुम सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ अब तक हुई है। मुझे तुमसे प्यार है।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos