केरल में साइकलॉन तूफान का कहर, सैकड़ों घर हुए तबाह, तस्वीरों से जानें वहां का हाल

Published : May 15, 2021, 06:12 PM IST

साइकलॉन तूफान 'तौकता' एक भीषण तूफान का रूप ले रहा है। केरल में शनिवार की रात को इसका बहुत गंभीर रूप देखने के लिए मिल सकता है। इसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग की ओर से वहां के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें एर्नाकुलम, इडुक्की, तृश्शूर पालक्काड़, मालापुरम, कोझिकोड, वयानंद, कन्नूर और कासरगोड जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में है ऑरेंज चेतावनी...

PREV
16
केरल में साइकलॉन तूफान का कहर, सैकड़ों घर हुए तबाह, तस्वीरों से जानें वहां का हाल

वहीं, पांच जिलों को ऑरेंज चेतावनी दी गई है। इसमें तिरुवंतपुरम, कोल्लम, पथनामथित्ता, अलपुज्जा और कोट्यम जैसे जिले शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने वहां की स्थिति को लेकर कहा था कि 200 मीटर से ज्यादा लंबी संरचना का एक हिस्सा, जो समुद्र के लुभावने दृश्य को पेश करता है। जब लोगों ने इस हिस्से को देखा तो वो एक तरफ ही झुका लग रहा था।   
 

26

नदियों में लगातार बढ़ रहा जल स्तर 

रिपोर्ट्स में कहा गया कि राज्य भर में तटीय इलाकों में समुद्री लहरों से सैकड़ों घरों को नुकसान हो गया। मध्य और उत्तरी जिलों में उच्च श्रेणी और तटीय क्षेत्रों में मुख्य रूप से पिछले 24 घंटों में प्रकृति के कहर का असर पड़ा है। मीनाचिल, अचनकोविल और मनीमाला जैसी प्रमुख नदियों में जल स्तर लगातार बढ़ रहा था। अधिकारियों ने इसके किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी दी थी। 

36

ये कोच्चि का नजारा है। जहां पर घुटने के बराबर जल भराव हुआ है और यहां लोग बाढ़ में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। 

46

ये केरल के कोझिकोड के बायपोर का नजारा है। यहां पर रेड अलर्ट जारी होने के बाद लोग अपना सामान शिफ्ट करते हुए देखे जा सकते हैं। 

56

कन्याकुमारी जिले में एक समुद्र तट पर चक्रवात की चेतावनी के बीच समुद्र की लहरें तट से टकराकर सब कुछ तहस-नहस कर दिया। 

66

इसके अलावा साइकलॉन के कारण मुंबई शहर में बादली मौसम देखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, साइकलॉनिक तूफान के भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।  

Recommended Stories