वहीं, पांच जिलों को ऑरेंज चेतावनी दी गई है। इसमें तिरुवंतपुरम, कोल्लम, पथनामथित्ता, अलपुज्जा और कोट्यम जैसे जिले शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने वहां की स्थिति को लेकर कहा था कि 200 मीटर से ज्यादा लंबी संरचना का एक हिस्सा, जो समुद्र के लुभावने दृश्य को पेश करता है। जब लोगों ने इस हिस्से को देखा तो वो एक तरफ ही झुका लग रहा था।