1700किमी सफर के बाद उड़ीसा हेल्थ सेंटर पहुंची वैक्सीन
वैक्सीन ने मथालपट कम्युनिटी हेल्थ सेंटर उड़ीसा तक पहुंचने के लिए 1700 किमी तक का सफर तय किया है। इस 1700 किमी के सफर में वैक्सीन को प्लेन, ट्रक और वैन के जरिए सेंटर तक पहुंचाया गया, जहां रीना जानी कोल्ड स्टोरेज और सारी व्यवस्था के साथ उसका इंतजार कर रही थीं।