नई दिल्ली. लोगों के लिए अब अच्छी खबर है कि अब लगातार दूसरे दिन कोरोना की रफ्तार थमी हुई है। जहां पिछले 24 घंटे में 3.29 लाख कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, पिछले 24 घंटे में इसकी रिकवरी के आंकड़े 3.55 लाख हैं। बीते कुछ महीनों से देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। कोविड की दूसरी लहर को खतरनाक देखते हुए इसके टीके को ग्रामीण क्षेत्रों में भी जैसे-तैसे पहुंचाया जा रहा है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कोविड-19 वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे पहुंचाई जा रही है।