नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

न्यूयॉर्क. लंबे समय से हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) की करीबी सहयोगी रही हुमा आबेदीन (Huma Abedin) ने एक किताब लिखी है। Both/And: A Life in Many Worlds नाम की किताब में उन्होंने लिखा है कि एक अमेरिकी सीनेटर ने उनका यौन उत्पीड़न (sexual assault ) किया था। उन्होंने बताया कि इस घटना को उन्होंने तब तक दबाए रखा, जब तक सर्वोच्च न्यायालय के जज ब्रेट कवानुघ के खिलाफ आरोपों ने उनकी स्मृति को सालों बाद ट्रिगर नहीं किया। हुमा ने बताया कि कैसे एक सीनेटर ने उन्हें कॉपी पीने के लिए घर पर बुलाया। सोफे पर बैठने के लिए कहा, लेकिन फिर अचानक उसे टच करने लगे। किस करने लगे। सोफे पर गिराने लगे। ये सब देखकर हुमा दंग रह गईं। जानें जब सीनेटर ने किस करने की कोशिश की तो हुमा ने क्या किया...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 9:27 AM IST / Updated: Oct 29 2021, 03:03 PM IST
15
नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

The Guardian में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आबेदीन ने अपनी किताब में चौंकाने वाला दावा किया है। आबेदीन ने सीनेटर या पार्टी का नाम नहीं लिया, जिसने उनका उत्पीड़न किया। आबेदिन ने क्लिंटन के लिए अपने काम के बारे में बताया। फिर किताब के कुछ हिस्सों में इसका जिक्र किया है।

25

हुमा आबेदीन ने बताया कि जनवरी 2005 में फ्लोरिडा के पाम बीच में डोनाल्ड ट्रम्प की तीसरी पत्नी मेलानिया नॉस की शादी में शामिल होने के लिए आबेदीन और क्लिंटन आए। उन्होंने कहा कि जब मैं घर वापस आई तो लगा कि किसी अरब वेडिंग से वापस आ रही हूं। 

35

सीनेटर ने कॉफी पीने के लिए बुलाया
आबेदिन ने लिखा, वॉशिंगटन में एक डिनर पार्टी में गईं। तब क्लिंटन उनके साथ नहीं था। कुछ सीनेटर और सहयोगी थे। मैं एक सीनेटर के साथ चल रही थी। फिर अचानक रुक गई। हम उसकी बिल्डिंग के सामने रुक गए। उसने मुझे कॉफी पीने के लिए बुलाया। हम दोनों अंदर गए। उसने मुझे सोफे पर आराम से बैठने के लिए कहा। 
 

45

जब सीनेटर अपना ब्लेजर उतारने लगा
आबोदिन कहती हैं कि इसके बाद सीनेटर ने अपना ब्लेजर उतार दिया। अपनी आस्तीन ऊपर कर ली और कॉफी बनाते हुए बात करने लगा। फिर एक पल में यह सब बदल गया। वह मेरे दाहिनी ओर आकर बैठ गया। अपना बायां हाथ मेरे कंधे के चारों ओर रखा। मुझे चूमने लगा। अपनी जीभ मेरे मुंह में धकेल कर। मुझे सोफे पर दबा दिया। मैं पूरी तरह से चौंक गई। मैंने उसे दूर धकेल दिया।  

55

सीनेटर ने माफी मांगी, फिर सब कुछ भुला दिया
आबेदीन लिखती हैं कि सीनेटर हैरान रह गया। उसने माफी मांगी और कहा कि उसने उसे गलत समझ लिया। इसके बाद वह कुछ दिनों के लिए सीनेटर से दूर रहीं, लेकिन फिर कैपिटल हिल पर साथ जाना पड़ा। तब उसने पूछा कि क्या वे अभी भी दोस्त हैं। अबेदिन लिखती हैं कि वह सीनेटर के साथ दोस्त वाला व्यवहार करती रहीं। जल्द ही घटना को भुला दिया।    

नोट- इस खबर में इस्तेमाल की गई तस्वीरें आबेदीन की हैं, लेकिन घटना से संबंधित नहीं हैं।

ये भी पढ़ें.

जमीन पर घसीटा, पत्थर से कुचला...15 साल के लड़के ने 23 साल की लड़की के साथ ऐसे की रेप की कोशिश

जिसे समझा जा रहा था कब्रों का लुटेरा वह निकला आम इंसान, वैज्ञानिकों ने बताया- ऐसे दी गई थी दर्दनाक मौत

संबंध बनाने के दौरान पति ने लिया दूसरी महिला का नाम, भड़क गई पत्नी, ऐसा बवाल हुआ कि उड़ गए पति के होश

लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos