हटके डेस्क. चांद पर जाने के सपने तो बहुत लोग देखते हैं। बातें भी करते हैं लेकिन सबका जाना पॉसिबल नहीं हो पाता है। पर पिछले कुछ सालों में चांद पर जमीन खरीदना काफी कॉमन हो गया है। हाल में सूरत के एक व्यापारी ने अपनी 2 महीने की बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। विजय कथेरियाने अपनी 2 महीने की बेटी नित्या को उपहार के तौर पर चांद पर जमीन दी है। विजय कांच के व्यापारी हैं और मूल रूप से सौराष्ट्र के हैं। चांद पर जमीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को ईमेल भेजा था। आवेदन को कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया। इस खबर को सुन अगर आपके मन में भी चांद पर दो गज जमीन खरीदने के ख्याल आ रहे हो तो हम आपको आज मून पर प्लॉट खरीदने के सारे जवाब दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर चांद पर प्लॉट खरीदा कैसा जाता है? चांद पर जमीन के रेट से लेकर खरीदने की पूरी प्रक्रिया आपको बताते हैं-