अभी आप अगस्त से नवंबर की 9वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर आपको अप्रैल-जुलाई की 8वीं किस्त नहीं मिली है तो आपके डॉक्युमेंट्स में कुछ कमी रही होगी। उसे ठीक करना जरूरी है।
आमतौर पर किसान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर देते हैं जिससे उनकी किस्त फंस जाती है। अगर आपके साथ भी ये गलती हुई है तो आप घर बैठे इसे सुधार सकते हैं।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। किसान कॉर्नर सलेक्ट कर वहां आधार डिटेल्स पर एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर डाले। फिर सबमिट कर दें।
अगर नाम में कोई गलती है तो आप उसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं। अगर कोई और गलती हो तो अपने कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क करें। हेल्पडेस्क ऑप्शन के जरिए आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने में कोई गलती हुई हो तो उसे सही कर सकते हैं।