नई दिल्ली. पृथ्वी पर एक बड़ा संकट आ सकता है। दरअसल, 24 से 48 घंटे के अंदर सूरज से निकली गर्म और तेज तूफान की लहर पृथ्वी को हिट कर सकती है। इससे उपग्रह, जीपीएस नेविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटेलाइट टीवी प्रभावित होने की उम्मीद है। इन फ्लेयर्स (गर्म तेज तूफान) में दुनिया के कुछ हिस्सों में पावर ग्रिड को प्रभावित करने की भी क्षमता है। सौर तूफान से पृथ्वी को क्या खतरा है...