मानवता और एक दूसरे को सपोर्ट करने का समय है- पोर्टल
पोर्टल के About Us में लिखा गया है कि हमारे देश में लोगों को व्यक्तिगत रूप से भारी क्षति हुई है। ऐसे में पोर्टल ने मानवता और एक दूसरे को सपोर्ट करना अपना उद्देश्य बना लिया है। इनका कहना है कि हम क्षेत्र, जाति, रंग या धर्म के आधार पर भले ही अलग हों लेकिन खून से एक ही हैं।