ट्रेंडिंग डेस्क: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा रखी है। हर दिन लाखों मरीज इस बीमार की शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को तमाम तरह की दवाइयां दी जाती है, जिसमें Painkillers यानी की दर्द निवारक दवाएं सामान्य है। लेकिन हाल ही में ICMR (इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च) ने कहा है कि इबुप्रोफेन (Ibuprofen) जैसे कई पेन किलर्स कोरोना की गंभरीता को बढ़ा रही है। खासकर जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी उन्हें इन दवाओं को लेने से बचना चाहिए। ICMR ने साफ कहना है कि लोग NSAID (नॉन स्टेरोडिकल एंटी-इन्फेलेमेटरी ड्रग्स) से परहेज करें। हालांकि डॉक्टर की सलाह पर आप कुछ पेन किलर्स दवाइयां ले सकते हैं।