नई दिल्ली. ट्विटर पर किंग कोबरा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कस्वां ने ट्वीट किया है। तस्वीर के साथ लिखा है, किंग कोबरा दूसरे कोबरा को खाता हुआ। उन्होंने आगे कहा, इस किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम है ओफियोफैगस हन्ना। ओफियोफैगस ग्रीक से लिया गया है, जिसका मतलब है सांप खाने वाला। हन्ना ग्रीक पौराणिक कथाओं में पेड़ पर रहने वाली अप्सराओं के नाम से लिया गया है। एकमात्र सांप जो घोंसला बनाता है। जानें ट्विटर यूजर्स ने क्या-क्या कहा...?