इसको कहते हैं, जड़ें मजबूत होना। इंसान के लिए हमेशा कहा जाता है, चाहे कितने भी बड़े हो जाओ, कितनी भी दूर चले जाओ, मगर अपनी जड़ें नहीं छोड़ना। मगर यहां कितनों ने अपना अपना गांव छोड़ा और दोबारा देखने नहीं गए, मगर इस पेड़ ने अपनी जड़ों का वहीं विस्तार किया।