फामाडिहाना की रस्म
जब परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो परिजन उसका अंतिम संस्कार करते हैं। लेकिन अफ्रीकी देश मेडागास्कर में मौत के बाद एक अजीब तरह की रस्म अदा की जाती है। यहां के लोग इस रस्म या प्रथा को फामाडिहाना कहते हैं। इस प्रथा के अनुसार, यहां के लोग अपने परिजनों की लाश को कब्र से बाहर निकालते हैं उन्हें नए कपड़े पहनाते हैं और उनके साथ नाचते गाते हैं। बताया जाता है कि ये लोग ऐसा इसलिए करते हैं कि वो मृतक को एहसास दिलाते हैं कि उनके परिजन आज भी उन्हें याद करते हैं।