मां के बाद डेविड को बड़े भाई के बारे में भी मिली थी जानकारी
लेकिन, धनलक्ष्मी को प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि डेनमार्क में उनके बच्चों को अच्छी परवरिश मिलेगी। वहीं, डेविड ने जब अपनी मां को खोज लिया था तो उन्हें अपने बड़े भाई रंजन के बारे में भी जानकारी मिली। रंजन को भी डेनमार्क के एक परिवार ने भी गोद लिया था और उसका नाम मार्टिन मैनुअल रासमुसेन है।