दुनिया की जिंदा सबसे खतरनाक महिला! 10,000 लोगों की हत्या का आरोप, सेक्रेटरी ऑफ एविल के नाम से लोगों में डर

Published : Oct 31, 2021, 01:19 PM ISTUpdated : Oct 31, 2021, 01:20 PM IST

जर्मनी. दुनिया में एक ऐसी महिला है, जिसपर 10 हजार लोगों की हत्या की मुकदमा चल रहा है। उम्र 96 साल है, लेकिन जब उसने ये गुनाह किया था, तब वह 18 साल की थी। लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में उसने ऐसा कुछ किया कि पूरी दुनिया दंग रह गई। नाम है इर्मगार्ड फुरचनर (Irmgard Furchner)। एक पूर्व नाजी ( Nazi) शिविर की सचिव। सेक्रेटरी ऑफ एविल (secretary of evil) के नाम से भी जाना जाता है। इर्मगार्ड फुरचनर 1943 और 1945 के बीच कब्जे वाले पोलैंड (Poland) में एक नाजी शिविर की सेक्रेटरी थी। तब वह एक बच्ची थी। लेकिन अब उसपर जर्मनी में केस चल रहा है। जानें कैसे की 10 हजार लोगों की हत्या...?

PREV
15
दुनिया की जिंदा सबसे खतरनाक महिला! 10,000 लोगों की हत्या का आरोप, सेक्रेटरी ऑफ एविल के नाम से लोगों में डर

फुरचनर को हत्या के कई तरीके आते थे
नॉर्थ जर्मनी (Germany) में इत्जेहो की कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चला कि फुरचनर उस समय एसएस कमांडर पॉल वर्नर होप (SS commander Paul Werner) के अंडर में काम करती थी। उसे हत्या किए जाने के कई तरीके आते थे। फुरचनर द्वितीय विश्व युद्ध ( Second World War) के दौरान नाजी व्यवस्था में उनकी कथित भूमिका को लेकर दशकों में मुकदमा चलाने वाली सबसे उम्रदराज महिला में से एक हैं।

25

फुरचनर को बुराई का सचिव क्यों कहा जाता है?
माना जाता है कि फुरचनर जब 18 साल की थी, तभी से बाल्टिक कोस्ट (Baltic Coast) पर शिविर में काम करना शुरू कर दिया था। कहा जाता है कि उसे शिविर में इस्तेमाल की जाने वाली हर हत्या के तरीके का पता था।

35

प्रॉसिक्यूटर मैक्सी वांटजेन ने कोर्ट को बताया कि फुरचनर ने शिविर में एक्टिव होकर कामकाज शुरू किया। वहां बड़े स्तर पर हत्याएं होती थीं, जिसमें वह शामिल थी। कोर्ट में बताया गया कि कैसे 22 जुलाई 1944 को स्टटथॉफ में कैदियों के एक ग्रुप को भगाने के लिए ऑशविट्ज ले जाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद इन कैदियों की एक लिस्ट चार दिन बाद कमांडेंट के कार्यालय स्टटथोफ में तैयार की गई। होलोकॉस्ट में बचे लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील क्रिस्टोफ रूकेल ने बताया कि फुरचनर वह इंसान थी, जिसने कमांडर के लिए सभी आदेशों और मैसेज को मैनेज किया। 

45

क्या फुरचनर ने दावों का खंडन किया?
शिविर में फुरचनर के शामिल होने की बात पहली बार तब सामने आई जब अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और फरवरी 2017 में उसके अपार्टमेंट की तलाशी ली। चार साल और आठ महीने के बाद 96 साल की इस महिला को स्वस्थ्य पाया गया, जिसके बाद कोर्ट में लाया गया। 

55

30 सितंबर को अपने रिटायरमेंट होम से भाग जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसने किसी भी अपराध में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने से इनकार किया था। उसके वकील वोल्फगैंग मोलकेन्टिन ने कोर्ट को बताया कि जब वह अपने आसपास हुई घटनाओं से इनकार नहीं कर रही है। लेकिन उसपर हत्या के लगे आरोप गलत हैं। चूंकि फुरचनर अपने कथित अपराधों के समय केवल 18 साल की थी, उस पर एक जूवेनाइल कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।  

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Recommended Stories