चीन के एक बैंक में कार्यरत था शख्स
मृतक की पहचान मनोज शर्मा से की गई है। वो मध्य प्रदेश के सिवनी से ताल्लुक रखता था और चीन में शेन झेन में बैंक में नौकरी किया करता था। शख्स 3 महीने पहले ही पत्नी और बच्चों के साथ भारत आया था लेकिन उसी दौरान उसके पिता का कोरोना से निधन हो गया था और वो अपनी मां की देखभाल के लिए यहीं पर ही रुका था। वहीं, पत्नी और बच्चे चीन वापस आ गए थे।