सुपरमार्केट शख्स खरीदकर लाया सलाद का पैकेट और जब उसे खोला तो निकली शॉकिंग चीज, जानें

कभी-कभी ऐसी जगहों पर सांप देखने को मिल जाते हैं। जहां पर हम सोच भी नहीं सकते हैं और वो काफी शॉकिंग होता है। ऐसे में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का एक शख्स सुपरमार्केट से सलाद का पैकेट खरीदकर लाया और जब उसे घर लाकर खोला गया तो उसमें जहरीला सांप निकला।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2021 11:38 AM IST
17
सुपरमार्केट शख्स खरीदकर लाया सलाद का पैकेट और जब उसे खोला तो निकली शॉकिंग चीज, जानें

'द गार्जियन' की रिपोर्ट की मानें तो ये घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की है। एक शख्स को इस बात अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था कि वो सलाद खरीद रहा है और उसका क्या परिणाम होने वाला है। जब वो घर पहुंचा और उसका पैकेट खोला तो उसमें से जहरीला सांप निकला।

27

शख्स बाजार से पत्तेदार सब्जी और सलाद के अलावा जरूरी घर का सामान लेकर घर पहुंचा था। घर पहुंचने के बाद जब उसने पैकेट खोला तो उसमें जहरीला सांप देखकर वो शॉक्ड रह गया।

37

बताया जा रहा है कि सांप उसी पैकेट में घूम रहा था और अपनी छोटी सी जीभ बाहर निकाल रहा था। पहले तो इन लोगों को लगा कि ये कोई छोड़ा कीड़ा होगा। लेकिन, जब उसे देखा तो सभी हैरान रह गए।

47

हालांकि, बताया जा रहा है कि वो सांप का बच्चा था, जिसकी लंबाई महज 20 सेंटीमीटर थी। लेकिन, माना जा रहा है कि वो बहुत ही जहरीला था। 

57

रिपोर्ट्स की मानें तो सांप को देखने के बाद परिवार ने वन्यजीव संगठन को इसकी सूचना दी। संगठन ने बताया कि ये सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक है। 

67

शख्स ने बताया कि जिस सलाद के पैकेट में ये सांप निकला  उसको उन्होंने फेंका नहीं। बल्कि लेट्यूस को अच्छी तरह से धोया और उसका सलाद बनाया। 

77

वहीं, सोशल मीडिया इस सांप और सलाद वाला वीडियो वायरल हो रहा है। सलाद खरीदने वाले शक्स ने ही इसे शेयर किया है। इसके साथ ही कई अन्य लोगों द्वारा इसकी तस्वीर शेयर की गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos