भेड़िए का मुखौटा लगाकर 11 साल की बच्ची से किया था रेप, लेकिन सजा से बच ना सका

जर्मनी में 11 साल की लड़की से भेड़िये को मुखौटा पहनकर रेप करने वाले व्यक्ति को 12 साल के लिए जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पीडोफाइल था, जिसका मतलब होता है वह व्यक्ति जो बच्चों के लिए कामुकता का भाव रखता है। कोर्ट जब दोषी को सजा सुना रही थी तो वह अपना चेहरा ढका हुआ था। उसने इसके लिए कोर्ट से मंजूरी ली थी। जानें कैसे किया 11 साल की बच्ची का पीछा.. 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2021 11:49 AM IST / Updated: Jul 15 2021, 05:58 PM IST

17
भेड़िए का मुखौटा लगाकर 11 साल की बच्ची से किया था रेप, लेकिन सजा से बच ना सका

आरोपी का नाम क्रिस्टोफ है, जो 45 साल का है। उसने जर्मनी के म्यूनिख में दिन के उजाले में एक पार्क में टहलते हुए 11 साल की लड़की पर घात लगाकर बैठा था। मौका मिलते ही उसने लड़की को पकड़ लिया और रेप किया। 
 

27

25 जून, 2019 को दोपहर के करीब ओबेर्गिसिंग में हुए हमले में आरोपी को 12 साल की जेल हुई थी। आरोपी ने कोर्ट को बताया कि उसने पार्क में लड़की की तस्वीर खींची और उसका पीछा किया।
 

37

दोषी को हाल ही में मनोरोग हॉस्पिटल से छोड़ा गया था। वारदात के वक्त आरोपी ने भेड़िये का मुखौटा और दस्ताने पहना था। उसने बच्ची को झाड़ी में खींच लिया और रेप किया। कोर्ट ने दोषी ने कहा कि रेप के वक्त उसने चेहरा जैकेट से भी ढकने की कोशिश की। 

47

कोर्ट को दोषी ने बताया कि उसने बच्ची से कहा था, कम से कम पांच मिनट के लिए लेट जाओ। मुझे पता है कि तुम कहां रहती हो। अगर तुम उन्हें बताओगी तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार डालुंगा।
 

57

हालांकि लड़की बलात्कारी की धमकी से नहीं डरी। उसने घर पहुंचते ही मां पिता को सारी बात बताई। क्राइम सीन पर पीड़िता के कपड़ों पर डीएनए पाए जाने के दो दिन बाद बलात्कारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
 

67

कोर्ट में दोषी क्रिस्टोफ ने स्वीकार किया कि उसने खुद भेड़िये का मुखौटा पहना था। जिसे बाद में अपने घर के पास एक डस्टबिन में फेंक दिया। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने लड़की को झाड़ियों में घसीटा और उसके साथ रेप किया। 
 

77

 कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उसे 12 साल की जेल होनी चाहिए और उसकी रिहाई के बाद उसे एक सुरक्षित मनोरोग हॉस्पिटल में भेज दिया जाए, जहां उसे तब तक रहना होगा जब तक डॉक्टर उसे ठीक होने का सर्टिफिकेट नहीं देते। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos