12 साल के लिए बुक किया क्रूज
सैन डिएगो में रहने वाले ऑस्टिन वेल्स (Austin Wells) मेटा के लिए काम करते हैं। वे कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम (Remote Working) पर काम कर रहे हैं। ऑस्टिन ने सोचा कि वे घर पर बैठकर काम करने से बेहतर दुनियाभर घूमकर काम करें। ऐसे में उन्होंने एक लग्जीरियस क्रूज शिप MV Narative में 12 साल के लिए अपार्टमेंट लीज पर बुक कर दिया, जिससे उनका काम भी प्रभावित न हो और वे पूरी दुनिया की भी सैर कर सकें।