एलन हाउस में आखिर किसका भूत है: कहते हैं कि भूतनी कोई और नहीं, जेई एलन की मध्यम बेटी लाडेल एलन( Ladell Allen) है और कुछ का कहना है कि उनका बेटा भी भूत बनकर घर में रहता है। लाडेल की प्रेम कहानी का दु:खद अंत हुआ था। लाडेल का जन्म 1894 में हुआ था। जब वह 20 वर्ष की थी, तब उसने बॉयड रैंडोल्फ बोनर से शादी की और उनका एक बच्चा एलन था। 1927 में यह शादी टूट गई। इसके बाद लाडेल ने खुद को फिर से अकेला पाया। 1945 में उसके बेटे की 28 साल की उम्र में निमोनिया से मौत हो गई थी। फिर कुछ साल बाद लाडेल ने 1948 की क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सुसाइड कर ली।