फिलहाल मुंबई-मडगांव जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन में विस्टाडोम कोच चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब मुंबई-पुणे रूट पर पैसेंजर्स माथेरान पहाड़ी (नेरल के पास), सोंगीर पहाड़ी (पलासधारी के पास), उल्हास नदी (जाम्ब्रुंग के पास), उल्हास घाटी, खंडाला के पास से गुजरते हुए प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।