इतनी ज्यादा ठंड कि लोगों ने बदल दिए शहरों के नाम, भोपाल बना ColdPal- कोलकाता बना कोल्डकाता, देखें 6 मजेदार नाम

Published : Jan 17, 2023, 06:48 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 06:55 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. देश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर अब सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। भीषण ठंड के बाद एक वायरल थ्रेड को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। इस थ्रेड में ठंड की वजह से शहरों के नाम कुछ ऐसे अंदाज में बदले गए कि आपको देखकर मजा आ जाएगा। चाहे आगरा को 'आग ला' कहा जाने लगा हो या कोलकाता को कोल्डकाता। 6 स्लाइड्स में देखें ये मजेदार नाम...

PREV
16
इतनी ज्यादा ठंड कि लोगों ने बदल दिए शहरों के नाम, भोपाल बना ColdPal- कोलकाता बना कोल्डकाता, देखें 6 मजेदार नाम

झीलों की नगरी और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इतनी ठंड पड़ रही है कि सोशल मीडिया पर Bhopal को Coldpal नाम दे दिया गया है।

26

बिहार के बेगूसराय में भीषण ठंड से लोग परेशान हैं। इसी वजह से अब ये बेगूसराय से 'बेगूरजाई' (Begusarai to Begurajai) हो गया है।

36

मध्यप्रदेश के इंदौर को सोशल मीडिया पर नया नाम दिया गया। सोशल मीडिया पर Indore अब आईसडोर (Icedoor) बन गया है।

46

कोल्ड वेव की वजह कोलकाता को कोल्डकाता (Coldkata) घोषित कर दिया गया है। ये थ्रेड पढ़कर लोगों ने सबसे ज्यादा मजे लिए।

56

सबसे खास नाम मिला है मेघालय के शिलॉन्ग को। Shillong का नाम बदलकर चिल्लॉन्ग (Chillong) कर दिया गया है।

66

पूरा भुवनेश्वर ठंड से कांप रहा है, इसी वजह से सोशल मीडिया पर Bhubaneshwar का नाम बदलकर Bhubaneshiver (भुवनेशिवर) कर दिया गया है। बता दें कि ठंड के हिसाब से शहरों के नाम बदलने का थ्रेड sgarcasm नाम के पेज से शुरू हुआ, जिसपर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories