वाशिंगटन. प्रधानमंत्री अपना ज्यादातर काम खुद करते हैं। तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंची पीएम मोदी (PM Modi) की यह तस्वीर यही बताती है। गुरुवार सुबह जब पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर लैंड हुआ तो हल्की बारिश हो रही थी। पीएम मोदी खुद छाता लेकर प्लेन से नीचे आए और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी के इंतजार में खड़े लोगों ने तिंरगा पकड़कर मोदी-मोदी का जयकारा लगाते दिखे। आइए देखते हैं अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें।