सेरेजो ने कहा, मैं दावे के साथ ये बात कह सकता हूं कि लैंग की कभी भी यौन इच्छा नहीं रही। लैंग के भाई त्रि ने कहा, लैंग ने अपनी पूरी जिंदगी जंगल में बिताई। उसका दिमाग बिल्कुल एक बच्चे की तरह है। अगर मैं लैंग से किसी को पीटने के लिए कहूं तो वो उसे करेगा। उसे अच्छे और बुरे के बीच का अंतर नहीं पता है। लैंग सिर्फ एक बच्चा है। उन्होंने कहा, लैंग कुछ भी नहीं जानता। अगर मैंने लैंग को किसी पर चाकू से वार करने के लिए कहा तो वह बिना सोचे समझे कर देगा और वह व्यक्ति को मार सकता है।