डूबती 'लड़की' को बचाने पहुंची पुलिस, दमकल और एंबुलेंस, लेकिन जब बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोग हंसने लगे

टोक्यो. जापान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉल को डूबती हुई महिला समझकर पुलिस से लेकर एंबुलेंस तक लग गए। लेकिन जब उसे पानी से निकाला तो पता चला कि वह कोई महिला नहीं बल्कि डॉल है। घटना हाकिनोहे शहर की है। आखिर ये डॉल पानी में कैसे पहुंची...

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 9:43 AM IST / Updated: Jun 23 2021, 03:14 PM IST
15
डूबती 'लड़की' को बचाने पहुंची पुलिस, दमकल और एंबुलेंस, लेकिन जब बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोग हंसने लगे

जापानी YouTuber तनाका नात्सुकी आमतौर पर हॉट स्प्रिंग्स पर जाने के वीडियो बनाते हैं। लेकिन हाल ही में वे मछली पकड़ने के दौरान का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने डॉल को पानी में तैरते हुए देखा। 

25

उन्होंने कहा, जब मैं मछली पकड़ने का वीडियो बना रहा था। तभी मैंने देखा कि एक लाश तैर रही है। फिर अधिकारियों को बुलाया। रेस्क्यू के लिए पुलिस, दमकल की गाड़ी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। लेकिन बाद में पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि सेक्स डॉल है। 

35

यू-ट्यूबर ने कहा कि उन्होंने पुलिस को बुलाकर कोई गलती नहीं की। दूर से देखने पर यही लग रहा था कि कोई महिला है। अगर कोई महिला होती तो उसे बचाया जा सकता था। 
       

45

सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद एक शख्स ने कमेंट किया कि भले ही कुछ लोगों के लिए ये घटना फनी हो। लेकिन एंबुलेंस, पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को ऐसे नहीं प्रभावित करना चाहिए। लोगों को खराब चीजे ऐसे नहीं फेंकना चाहिए। उसे ठीक से डिस्पोज करना चाहिए।

55

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में हर साल 2000 सेक्स डॉल्स बिकती हैं। कुछ लोग सेक्स डॉल्स से इमोशनली जुड़ जाते हैं। ऐसे में कुछ कंपनियां इन डॉल्स का अंतिम संस्कार तक करवाती हैं। ये घटना भी इसी से जोड़कर देखी जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos