कब खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर, क्या है सबसे बड़ा लक्षण? जान लें ऐसे बड़े सवालों के जवाब

Published : Apr 17, 2021, 11:26 AM ISTUpdated : Apr 17, 2021, 12:18 PM IST

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कब खत्म होगी? लोगों के जहन में ये एक बड़ा सवाल है। इसका जवाब जान लीजिए। दक्षिण पूर्व दिल्ली पुलिस के लिए एक डॉक्टर ने बताया गया है कि वायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है। करीब 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लग जाएगी। पुलिसकर्मियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉक्टर नीरज कौशिक ने कहा कि नए कोरोना वायरस में इम्युनिटी और वैक्सीन को पीछे छोड़ने की क्षमता है।

PREV
16
कब खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर, क्या है सबसे बड़ा लक्षण? जान लें ऐसे बड़े सवालों के जवाब

एक से पूरा परिवार हो सकता है संक्रमित
यही वजह है कि लोग दोबारा कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। यह नया वायरस इतना ज्यादा खतरनाक है कि एक प्रभावित होता है तो उससे पूरा परिवार संक्रमित हो जाता है।
 

26

बच्चों को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा
डॉक्टर कौशिक ने कहा है कि यह बच्चों को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूटीन के आरटी-पीसीआर टेस्ट वायरस का पता नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि सूंघने की क्षमता खत्म होगा इसका एक बड़ा लक्षण है।
 

36

15 मिनट में दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रही
उन्होंने बताया, कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है। डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि अगर आप संक्रमित व्यक्ति के साथ 15 मिनट से अधिक समय बिताते हैं तो आपके संक्रमित होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है। 
 

46

किन लोगों को रखनी चाहिए ज्यादा सावधानी
उन्होंने कहा कि मोटापे से ग्रस्त लोगों जैसे मोटापा, मधुमेह, किडनी जैसे रोग में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। डॉक्टर कौशिक ने पुलिसकर्मियों को जंक फूड से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खाने में जूस, नारियल पानी सहित पौष्टिक खाद्य पदार्थ लेना चाहिए। 
 

56

पुलिस अधिकारी आरपी मीणा ने कहा कि महामारी में डॉक्टर कौशिक जिला पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। वे पुलिसकर्मियों को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

66

Recommended Stories