10 फोटो में देखिए देशभर में इस बार कैसा बनाया गया रावण, किसी की मूंछ है गजब तो कोई ऐसे हंस रहा जैसे..

ट्रेंडिंग डेस्क। कारोना महामारी से दो साल तक प्रभावित रहने के बाद इस साल दशहरा पूजा की धूम देशभर में दिखाई पड़ रही है। हर जगह कारीगर रावण को अंतिम रूप भी दे चुके हैं, जबकि कुछ शहरों में उसे रामलीला मैदान या फिर दशहरा मैदान तक ले जाने की तैयारी भी कर ली गई है। हालांकि, इस बार महंगाई का असर रावण के पुतले पर भी है। रावण की कद और काठी के हिसाब से भाव में भी बढ़ोतरी की गई है। आइए तस्वीरों में देखते हैं दशहरे के दिन जलाए जाने वाले कुछ रावणों, मेघनाथों और कुंभकर्णों की अंतिम झलक। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 9:42 AM IST / Updated: Oct 04 2022, 03:17 PM IST
110
10 फोटो में देखिए देशभर में इस बार कैसा बनाया गया रावण, किसी की मूंछ है गजब तो कोई ऐसे हंस रहा जैसे..

भोपाल में दशहरा समारोह से पहले राक्षस राज रावण, उसके भाई कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले दशहरा मैदान पर पहुंच चुके हैं। 

210

बेहद खतरनाक है इस रावण की हंसी। मरने से पहले भी अट्टाहस कम नहीं है इसका। दिल्ली के रामलीला मैदान पर मौजूद रावण। 

310

दिल्ली के रामलीला मैदान पर मौजूद कुंभकर्ण की तस्वीर भी लोगों को आकर्षित कर रही है और मूंछे बिल्कुल सख्त तथा घुमी हुई दिख रही। 

410

असम की राजधानी गुवाहाटी में भी दशहरे की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रावण के पुतले काे अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

510

इतने बड़े रावण को टेंपो में लादकर ले जाया जा रहा है। ये बहुत नाइंसाफी है। मजेदार फोटो दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है। 

610

यह तस्वीर भी गुरुग्राम की ही है। यहां रावण, उसके भाई मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुलते लगभग तैयार हैं और जाने के इंतजार में हैं। 

710

यह तस्वीर प्रयागराज की है। यहां भगवान राम और लक्ष्मण के पुतले भी हैं और नीचे राक्षण राज रावण और उसके अलग-अलग सिर रखे हैं, जिन्हें पुतले पर लगाया जाएगा। 

810

मध्य प्रदेा की राजधानी भोपाल में रावण और उसके भाइयों के पुतले तैयार हो चुके हैं और जलने के लिए भेजे जा रहे हैं। 

910

जयपुर में रावण को और उसके भाई मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले को महिलाओं ने तैयार कर लिया है। बस फाइनल टच दिया जा रहा है। 

1010

यह तस्वीर पंजाब के शहर अमृतसर की है। यहां एक महिला और उसके परिजन घर के अंदर ही रावण और उसके भाइयों के पुतले बना रहे हैं। यहां रावण और उसके भाई इनकी रोजी-रोटी का साधन बने हुए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos