ट्रेंडिंग डेस्क। कारोना महामारी से दो साल तक प्रभावित रहने के बाद इस साल दशहरा पूजा की धूम देशभर में दिखाई पड़ रही है। हर जगह कारीगर रावण को अंतिम रूप भी दे चुके हैं, जबकि कुछ शहरों में उसे रामलीला मैदान या फिर दशहरा मैदान तक ले जाने की तैयारी भी कर ली गई है। हालांकि, इस बार महंगाई का असर रावण के पुतले पर भी है। रावण की कद और काठी के हिसाब से भाव में भी बढ़ोतरी की गई है। आइए तस्वीरों में देखते हैं दशहरे के दिन जलाए जाने वाले कुछ रावणों, मेघनाथों और कुंभकर्णों की अंतिम झलक।