जिनपिंग किसके लिए बनाएंगे एक और वायरस.. सूर्या नल का पानी पीकर कोहली से अच्छा खेल रहा! देखिए आज कुछ फनी फोटो

Published : Jul 12, 2022, 12:29 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से अभी दुनिया पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है और मिस्टर जिनपिंग किसी और के लिए अलग से वायरस बनाने की धमकी दे रहे। अरे चीनी भाई ये भी तो सोचो वायरस सिर्फ एक को कैसे संक्रमित करेगा। वो तो फिर से पूरी दुनिया में तबाही मचाएगा और लपेटे में आपके देश के लोग भी आएंगे। अब दुश्मनी भूल जाओ और बख्श दो सबको। बहरहाल, कोहली साब का करियर लगता है अब नहीं उठ पाएगा। महंगा मिनरल वॉटर पीकर भी वे अच्छे रन नहीं बना पा रहे, जबकि सूर्या कुमार जैसा अदना से खिलाड़ी शतक जड़ देता है.. वो भी नल का पानी पीकर। कोई ऐसा है जो बस में अकेली सफर कर रही, मगर बाबा जी से कह रही कि वे रात को बोरिंग बना दें। आइए आज वायरल मीम्स और के जरिए देखते हैं कुछ फनी फोटो। 

PREV
18
जिनपिंग किसके लिए बनाएंगे एक और वायरस.. सूर्या नल का पानी पीकर कोहली से अच्छा खेल रहा! देखिए आज कुछ फनी फोटो

भाई गर्मी बहुत है, अब तो दिन में बाथरूम जाने में भी डर लग रहा। जिस दिन अमीर बनूंगा.. बाथरूम में एयर कंडीशनर लगवाऊंगा। 

28

लगता है विराट बाबू के साथ-साथ दादा मोशाय का करियर भी डवांडोल हो रहा है। तभी नया ठिकाना देख रहे। आखिर खराब परफॉरमेंस के बाद भी कोहली को वे कब तक बचाएंगे। 

38

भाईसाब आप इतना महंगा वाला मिनरल वॉटर पीते हो.. फिर भी मामला जम नहीं रहा। वो अपना सूर्या भाई नल का पानी पीकर शतक पर शतक जमा रहा है और तुमसे अच्छा खेल रहा है। 

48

अंधेरी रात और बस में सफर..वो भी अकेले। आखिर ये मोहतरमा ऐसी इच्छा क्यों पाल रही हैं। हे बाबा जी, बस आज की इस रात को जरा बोरिंग बना ही देना। जंगल के आसपास कहीं बस को खराब कर देना। 

58

बात तो तुमने सौ टके सही कही भाई। इंसान का जन्म पा लिया है तो फिर दुखों की गिनती क्या करना। बाल मत गिनो, अब पार लगाओ किसी तरह नैय्या। 

68

अभी तो शुरुआत है यार.. अभी से मुंह बनाओगे तो हम जंग कैसे जीतेंगे। थोड़ा हंसो-मुस्कुराओ। लड़ो-भिड़ो, डायलॉगबाजी करो। वैसे भी बॉलीवुड अब चल कहां रहा। 

78

अपन कब तक इस टीवी शो को संभालेंगे। दर्शक तो दूर अब तो इसमें काम करने वाले कलाकार भी बोर होकर इसे छोड़ रहे हैं। देखा-देखी कई लोग चले गए। 

88

अरे जिनपिंग भाईसाब अब बस्स.. और वायरस नहीं। पहले ही बहुत से लोग तबाह हो चुके हैं। आखिर कितनी जान लेकर मानोगे। एक और वायरस, अमरीका को इस बार जाने दो बाबा। 

Read more Photos on

Recommended Stories