लालू जी गर्मी में खाने को दे रहे जामुन.. BCCI सबको दे रहा कैप्टन बनने का मौका, फनी फोटो में देखिए वायरल मीम्स

Published : Jul 09, 2022, 01:28 PM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोज तमाम मीम्स वायरल होते हैं। आज हम जिन मीम्स के जरिए आपका मनोरंजन कर रहे हैं, उसमें बीसीसीआई की कप्तान चुनने की शैली, लालू प्रसाद यादव के बढ़िया काम पर इनाम देने का तरीका और राहत इंदौरी के शायर की चर्चित शायरी भी शामिल है। यही नहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दया भाभी इरादा पूछ रही हैं तो विवाह मूवी की एक्ट्रेस अमृता राव अपने हाथों से जल दे रही हैं। यही नहीं, साऊथ के एक्टर बता रहे हैं कि हिट फिल्में देनी हैं तो कहां जाना होगा और क्या करना होगा। आइए मीम्स और फनी फोटो के जरिए देखते है सोशल मीडिया पर कुछ चीजों पर लोगों का रिएक्शन क्या होता है। 

PREV
19
लालू जी गर्मी में खाने को दे रहे जामुन.. BCCI सबको दे रहा कैप्टन बनने का मौका, फनी फोटो में देखिए वायरल मीम्स

लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों खराब है। दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, वे किसी को कुछ देते नहीं हैं, मगर फनी फोटो में जामुन दे रहे। क्या करेंगे.. ले लीजिए। 

29

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दिनों पैसा कमाने में इतना मशगूल है कि टीम की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा। अब तो हालत ये ही कप्तान भी आंख बंद करके तुक्के पर चुनना पड़ रहा है। 

39

वैसे, बीसीसीआई में दादा और जय की जोड़ी इन दिनों खूब जम रही है। दोनों हर किसी को क्रिकेट टीम का कैप्टन बनने का मौका दे रहे हैं। बस, वे ये चाहते हैं कि आप धक्का-मुक्की न करें। 

49

बॉलीवुड वालों ने बहुत साल तक साऊथ की फिल्मों की रीमेक बनाकर अपना काम चलाया। अब रीमेक पर किरकिरी हुई तो उसे बंद कर दिया। वैसे एक एक्टर फनी फोटो के जरिए बता रहा है कि उन्हें हिट फिल्म कैसे और कहां से मिलेगी। 

59

राहत इंदौरी साब बेहतरीन शायर थे। उनके फैन भी जबरदस्त थे। अंतिम समय में ऐसा कुछ कर गए कि मरने पर बहुत से युवाओं ने खुशी मनाई। ऐसे लोगों के लिए उनका शेर बुलाती है मगर जाने का..।

69

दया भाभी ने रूक-रूककर और हकलाते हुए ही सही, मगर इस बार पूछ लिया है कि क्या इरादा है। वैसे वे अपने करियर के बारे में पूछ रही है। आप कुछ सलाह दे दो। 

79

सोशल मीडिया पर कुछ लिख दिया है तो गाली खाने के लिए तैयार रहिए। इधर से न सही..तो उधर से मिलेगी। पर मिलेगी जरूर। गर्मी भी बहुत है। ऐसे में जल लेते रहिए..जेल नहीं जाना पड़ेेगा। 

89

अब आप इनका काम कर देंगे तो ये आपको राम ही बोलेंगे। आप इनके लिए भले मानुष बन जाएंगे, मगर जरा काम नहीं किजिए. फिर देखिए धोती खोलकर और हाथ में चप्पल लेकर ये कैसे दौड़ाते हैं आपको। 

99

लालू जी किसी से खुश हो जाएं तो ये उसकी खुशकिस्मती है और अगर ये बोल दें कि मर्दे आप तो गर्दा उड़ा दिए, इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि पार्टी उसे अगली बार राज्यसभा सदस्य बनाएगी। 

Read more Photos on

Recommended Stories